पटना, नवम्बर 21 -- राज्य के परंपरागत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मियों के पेंशन आदि भुगतान के लिए शिक्षा विभाग ने 187 करोड़ 96 लाख रुपये जारी किया है। यह राशि नवंबर के लिए है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल ने इस संबंध में सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को पत्र भेजा है। पटना विश्वविद्यालय को 11.77 करोड़, मगध विश्वविद्यालय को 34.41 करोड़, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को 29.94 करोड़, जय प्रकाश विश्वविद्यालय को 10.78 करोड़, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय को 15.40 करोड़ दिये गए हैं। वहीं बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा को 16.18 करोड़, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को 19.67 करोड़, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को 12.92 करोड़, पूर्णिया विश्वविद्यालय को 5.87 करोड़ और मुंगेर विश्वविद्यालय को 2.36 करोड़ ...