मुजफ्फरपुर, सितम्बर 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीएड कॉलेजों में शिक्षकों का चयन विश्वविद्यालय चयन समिति द्वारा केंद्रीयकृत व्यवस्था के तहत की जाएगी। यहीं से चयनित शिक्षकों का पैनल कॉलेजों को उपलब्ध कराया जाएगा। यह निर्देश बीआरएबीयू से संबद्धता प्राप्त बीएड कॉलेजों के सचिव व प्राचार्यों के साथ बैठक में मंगलवार को कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने दिया। बैठक सीनेट हॉल में हुई। कुलपति ने कहा कि शैक्षणिक और आर्थिक डाटा विश्वविद्यालय को कॉलेज उपलब्ध कराएंगे। समय पर डाटा नहीं दिया तो बीएड कॉलेज के संबंद्धन को भी रद्द किया जा सकता है। पांच बिन्दुओं पर डाटा 15 दिनों के भीतर मांगे गये हैं। सभी जानकारी सॉफ्ट और हार्ड कॉपी में देनी है। कुलपति ने कहा कि बीएड कॉलेज विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण अंग है, जो भावी शिक्षकों को शिक्षण के लिए आवश्यक सैद्...