धनबाद, अप्रैल 30 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एनएसयूआई ने बीबीएमकेयू कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह से मिलकर विश्वविद्यालय में अविलंब छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गई है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष विनय उरांव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से मिलकर छह सूत्री मांग पत्र सौंपा। इनमें आवश्यकता अनुसार प्राध्यापकों का स्थानांतरण करने, परीक्षा विभाग की समस्याओं का समाधान, शिक्षकों की उपस्थिति और निर्धारित समय पर आने-जाने की व्यवस्था हो। छात्रों ने विवि में लाइब्रेरी, हॉस्टल, कॉमन रूम, बहुउद्देशीय भवन और प्रयोगशाला की सुविधाओं को सुदृढ़ करने की भी आवाज उठाई। कतरास कॉलेज के मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। एक महीना के अंदर मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की बात कही। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष गोपा...