रांची, जून 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को नोडल मंत्रालय के रूप में आयुष मंत्रालय ने समग्र स्वास्थ्य और स्थायी जीवन के लिए योग के अभ्यास के बारे में जागरुकता का प्रचार-प्रसार करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इसके तहत विश्वविद्यालय, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में योग संगम, का आयोजन किया जाएगा। इसमें सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) पर आधारित सामूहिक योग प्रदर्शन शामिल है। यह कार्यक्रम 21 जून को सुबह 7.00 से 7:45 बजे तक पूरे भारत में 1,00,000 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रधानमंत्री करेंगे। इस संबंध में, सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को योग पोर्टल (https:/yoga.ayushgov.in/yoga-sangam, पर आयोजक के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा और 21 जून, 2025 को ...