बरेली, जून 21 -- रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर तथा 242 महाविद्यालयों के 51000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ मानक योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए योगाभ्यास किया। सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के उद्देश्य से एक साथ सूर्य नमस्कार मंत्रोचारण के साथ किया। सबसे पहले कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल का योग दिवस पर संदेश प्रसारित किया गया। फिर प्रधानमंत्री का विशाखापत्तनम में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसके बाद योगाचार्य धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम ने योग कराया। कुलपति प्रो. के.पी.सिंह, कुलसचिव संजीव कुमार, वित्ताधिकारी विनोद कुमार, क्रीड़ा सचिव प्रो. एस. एस.बेदी, डी. एस. डब्ल्यू प्रो. पी . बी.सिंह, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ.ज्योति पाण्...