दुमका, अक्टूबर 10 -- सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ एसपी कॉलेज के खेल मैदान में हुआ। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता विश्वविद्यालय क्षेत्र के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों के बीच खेली जा रही है। टूर्नामेंट का उद्घाटन विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सोरेन एवं एस.पी. कॉलेज, दुमका के प्राचार्य डॉ. के.पी. यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। टूर्नामेंट में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों की क्रिकेट टीमें हिस्सा ले रही हैं पहले दिन के उद्घाटन मैच में ए एस कॉलेज, देवघर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी एस आर टी कॉलेज धमरी को हराकर जीत हासिल की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...