दुमका, जून 3 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक सोमवार को विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक और शैक्षणिक कार्यों से जुड़े कुल 15 एजेंडों पर गंभीरतापूर्वक विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विवि के प्रतिकुलपति, विभिन्न संकाय के डीन, परीक्षा नियंत्रक व समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का सबसे अहम निर्णय विश्वविद्यालय में नये सत्र के लिए पीएचडी नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ करने को लेकर लिया गया। ज्ञात हो कि पिछले कुछ वर्षों से पीएचडी नामांकन की प्रक्रिया रुकी हुई थी, जिससे कई योग्य और शोध के इच्छुक छात्र पीएचडी नामांकन से वंचित थे। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि विश्वविद्यालय में श...