पटना, दिसम्बर 12 -- उच्च शिक्षा विभाग के गठन के बाद पहली औपचारिक बैठक शुक्रवार को हुई। उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक एन के अग्रवाल ने विभागीय कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने उपयोगिता प्रमाण पत्र की लंबित राशि को जमा करने के निर्देश दिये। यह राशि महालेखाकार कार्यालय में जमा करानी है। उच्च शिक्षा निदेशक ने अधीनस्थ अधिकारियों को विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र मामलें में संबंधित विश्वविद्यालय से पत्राचार करने के निर्देश दिये हैं। लंबित न्यायायिक मामलें में प्रति- शपथ पत्र दायर करने की बात कही है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि सभी प्रशाखा अपनी कार्य प्राथमिकताएं तय कर पूरे करें। बैठक में शिक्षा विभाग के परामर्शी बैद्यनाथ यादव, उच्च शिक्षा उप निदेशक, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारी आदि मौजूद ...