वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि बड़े बदलावों के विचार विश्वविद्यालयों से उत्पन्न होने चाहिए। उन्होंने राष्ट्रीय और वैश्विक विमर्शों को आकार देने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर जोर दिया। वह शनिवार को विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र भवन में अर्थशास्त्र विभाग और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ की तरफ से दो दिवसीय ऊर्जा सम्मेलन-2025 के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कार्बन क्रेडिट, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरणीय स्थिरता जैसे मुद्दे अब दूरस्थ नीतिगत अवधारणाएं नहीं रह गए हैं, बल्कि ऐसे विषय हैं जिन पर बीएचयू जैसे संस्थानों में शोध और जनसंपर्क गतिविधियों के माध्यम से सक्रिय रूप से काम हो रहा है। उन्होंने विभागों से आह्वान किया कि वे पारंपरिक भूमिकाओं से आगे बढ़...