मुजफ्फरपुर, सितम्बर 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विकसित भारत क्विज का आयोजन किया जायेगा। यूजीसी ने इसका निर्देश दिया है। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी को है। विकसित भारत क्विज के तहत विश्वविद्यालयों के छात्र वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लिए सुझाव देंगे। यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर कहा है कि विश्वविद्यालय और कॉलेज इस क्विज में अधिक से अधिक छात्रों को शामिल कराएं। क्विज का प्रचार प्रसार भी विश्वविद्यालय में कराया जाये। विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट पर भी इस क्विज के बारे में जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...