मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत शुरू हुए सारथी कार्यक्रम में अब पीएचडी के छात्र भी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सारथी योजना में बदलाव किया है और इस बारे में सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र लिखा है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों से कहा है कि सारथी योजना में अब शोध छात्रों को भी शामिल किया जाये। इससे पहले सारथी योजना में स्नातक के छात्रों को शामिल किया जाता था। सारथी योजना में छात्रों को विवि और नई शिक्षा नीति के तहत शुरू होने वाली पढ़ाई की ब्रांडिंग करनी है। यह योजना वर्ष 2023 में यूजीसी ने शुरू की थी। सारथी योजना में पीएचडी के अलावा पीजी के छात्रों को भी शामिल करने के लिए यूजीसी ने कहा है। यूजीसी ने कहा है कि सारथी योजना में सभी ...