मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि समेत सभी विवि में वोकेशनल कोर्स का कैरिकुलम बदलेगा। विवि प्रशासन ने वोकेशनल कोर्स की सूची सरकार को भेजी है। बीआरएबीयू में वर्तमान में 45 जगह वोकेशनल के अलग-अलग कोर्स चल रहे हैं। कौन से कॉलेज में क्या कोर्स चला रहा है, इसकी सूची विवि की ओर से भेजी गई है। विवि अधिकारियों का कहना कि वोकेशनल कोर्स अभी भी पुराने कैरिकुलम पर चल रहे हैं, जबकि नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक का पाठ्यक्रम अब शुरू कर दिया गया है। अभी जो भी वोकेशनल कोर्सेज चल रहे हैं, उनमें न किसी तरह का क्रेडिट तय है और न ही अलग-अलग कक्षावार घंटे निर्धारित हैं। विवि के डीएसडब्ल्यू आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि वोकेशनल कोर्सेज के कैरिकुलम में बदलाव को लेकर बिहार सरकार के साथ ऑनलाइन बैठक हुई है, जिसमें इन बातों पर च...