रांची, जुलाई 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को एबीवीपी के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उच्च शिक्षा की समस्याओं से अवगत कराया। सदस्यों ने कहा कि जिन विषयों में 5000 से ज्यादा विद्यार्थी हों, उनमें वस्तुनिष्ठ परीक्षा आयोजित करने से आरयू (रांची विश्वविद्यालय) के सत्रों को नियमित करने में मदद मिलेगी। दाखिले और पंजीयन की अंतिम तिथि सुनिश्चित कर दी जाए। और इसके बाद किसी भी सूरत में नामांकन न लिया जा सके। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश मंत्री मनोज सोरेन ने किया। राज्य के विश्वविद्यालयों में लंबे समय से छात्र संघ चुनाव नहीं होने की भी जानकारी दी। शैक्षणिक सत्र देरी से शुरू होने के चलते विद्यार्थियों को हो रही परेशानी से भी अवगत कराया। कहा कि जेपीएससी की अकुशलता के चलते सभी सरकारी विवि व कॉलेजों में शिक्षकों व कर्मियों की...