रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड स्थापना दिवस पर राज्य के सभी सरकारी व निजी विश्वविद्यालयों में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान आयोजित किया जाएगा। उद्देश्य झारखंड के 25वें स्थापना वर्ष पर सामाजिक सेवा की भावना और जनजागरुकता को सशक्त बनाना है। स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित होने वाले इन शिविरों में रेड क्रॉस सोसाइटी और राज्य रक्त संक्रमण परिषद का सक्रिय सहयोग रहेगा। इस पहल के माध्यम से युवाओं में समाजसेवा के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाएगा। इसके मद्देनजर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी राजकीय व निजी विश्वविद्यालयों को अपने-अपने परिसरों में स्वैच्छिक रक्तदान अभियान आयोजित करने का पत्र जारी किया है। निदेशक सुधीर बाड़ा क...