लखनऊ, नवम्बर 12 -- -कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में राजभवन लखनऊ में प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा समर्थ पोर्टल के अंतर्गत उपलब्ध सभी 39 मॉड्यूल पर पूर्ण रूप से क्रियान्वयन को लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक संपन्न - लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में बैक पेपर की प्रणाली समाप्त की जाए। राजभवन स्तर पर एक विशेषज्ञ टीम गठित की जाए जिसे समर्थ पोर्टल के अधिकारी प्रशिक्षित करें। यह टीम उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों को पोर्टल आधारित कार्य प्रणाली में दक्ष बनाएगी। वहीं उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षक पढ़ाई के साथ सामाजिक उत्तरदायित्व भी निभाएं, विद्यार्थियों को प्रबंधन का व्यवहारिक ज्ञान दें और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर...