मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू सहित सभी विश्वविद्यालयों में सभी वर्ग के विद्यार्थियों को समान अवसर देने के लिए समान अवसर केंद्र बनाए जाएंगे। यूजीसी ने उच्च शिक्षण संस्थानों में बदलाव के लिए एक नया ड्राफ्ट तैयार किया है। इसे सभी कुलपतियों को भेजकर उनकी राय मांगी गई है। यूजीसी का कहना है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले सभी वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई से लेकर नौकरी तक में समान अवसर मिलना चाहिए। इसके लिए यूजीसी विश्वविद्यालयों में समान अवसर केंद्र बनाने की पहल कर रहा है। यूजीसी का कहना है कि विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के साथ जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि यूजीसी के ड्राफ्ट का अध्ययन किया जाएगा। उसके बाद...