मुजफ्फरपुर, जून 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में जेंडर चैम्पियन बनाये जायेंगे। इसका निर्देश यूजीसी ने कुलपतियों को दिया है। यूजीसी ने कहा है कि विश्वविद्यालयों में लैंगिक समानता के लिए यह जेंडर चैम्पियन बनाया जा रहा है। जेंडर चैम्पियन लैंगिग भेदभाव की घटना पर विश्वविद्यालय को सूचना देंगे। इसके बाद विश्वविद्यलाय इस पर कदम उठायेगी। नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों में जेंडर चैम्पियन बनाये जायेंगे। यूजीसी ने कुलपतियों को भेजे पत्र में कहा है कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 में भी लैंगिक समानता की बात कही गई है। इसके तहत विवि और अन्य सार्वजनिक स्थल पर बातचीत के तरीके में बदलाव लाने के लिए यह जेंडर चैम्पियन काम करेंगे। इस जेंडर चैम्पियन में छात्र के साथ छात्रा और ट्रांस जेंडर भी शामिल होंगे। जेंड...