धनबाद, दिसम्बर 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को धनबाद में कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों में प्रोफेसरों की नियुक्ति भी समस्या है। इसका जल्द समाधान किया जाएगा। कुछ विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति लंबित चल रही है। उम्मीद है कि उन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया अगले महीने में पूरी हो जाएगी। राज्यपाल बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद के दूसरे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में सत्र नियमित हो, इस दिशा में काम हो रहा है। दीक्षांत समारोह स्थल न्यू टाउन हॉल में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि हमारे राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कुछ कमियां हैं। इस कारण बच्चे कम दाखिला ले रहे ...