लखनऊ, जुलाई 22 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विश्वविद्यालयों में सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क केंद्र के विस्तार के लिए 38 समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए। राजधानी स्थित केजीएमयू के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मौजूदगी में यह एमओयू किए गए। अब विश्वविद्यालयों में सूचना एवं पुस्तकालय नेटवर्क सेवाओं का विस्तार होगा। वहीं रिसर्च के लिए जरूरी संसाधन भी सुदृढ़ हो सकेंगे। कार्यक्रम में तीन विश्व कीर्तिमान बनाए जाने पर इसमें शामिल प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उन्होंने सम्मानित किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 21 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अधिकारियों व कर्मचारियों सहित कुल 1402597 प्रतिभागियों ने एक साथ हिस्सा लिया। इस अभूतपूर्...