मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत देश के सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों से किफायती दरों पर सीसीटीवी कैमरे बनवाये जायेंगे। ये कैमरे पुलिस की जांच में मदद के काम आयेंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने पुलिस अनुसंधान व विकास ब्यूरो के सहयोग के लिए यह पहल की है। यूजीसी ने इस बारे में सभी विश्वविद्यालयों को पत्र भेज दिया है। पत्र में कहा गया है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की शाखा पुलिस अनुसंधान व विकास ब्यूरो पूरे देश में आपराधिक घटनाओं की जांच के लिए तकनीक आधारित पद्धति अपनाने जा रही है। इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका अहम है। इसलिए विश्वविद्यालय अपने छात्रों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल करें। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार का कहना है कि कुलपति के आदेश के बाद विभाग में सीसीटीवी कैमरे बनवा...