मुजफ्फरपुर, नवम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू समेत सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों के बीच तंबाकू मुक्ति अभियान चलाया जायेगा। यूजीसी ने इसका निर्देश दिया है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को भेजे पत्र में कहा है कि उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को तंबाकू की हानियों के बारे में बताना जरूरी है। यूजीसी ने निर्देश दिया है कि सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एनएसएस की टीम तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में छात्रों को बताये और इस बारे में अभियान चलाये। इसके अलावा हॉस्टलों में भी जाकर छात्रों को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाये। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को सेमिनार और संगोष्ठी कराने का भी निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...