रांची, नवम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई ने रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में एक व्यक्ति-एक पद नीति को तत्काल लागू करने की मांग की है। शनिवार को एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष अक्षय महतो और डीएसपीएमयू अध्यक्ष आर्यन कुमार के नेतृत्व में रांची विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार डॉ गुरुचरण साहू और डीएसपीएमयू के रजिस्टर डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी से मुलाकात कर मांगपत्र सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि राजभवन के आदेश के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक यह नीति लागू नहीं की है, जो उच्च पद की गरिमा के साथ-साथ प्रशासनिक अनुशासन के विरुद्ध है। उन्होंने बताया कि कई पदाधिकारी और प्राध्यापक 3-4 पदों पर कार्यरत हैं, जिसके कारण वे अपने विषय पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं और इससे शैक्...