नई दिल्ली, मई 30 -- बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बदलेगी। अब सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर किये जाने की तैयारी है। लिखित परीक्षा में 80 प्रतिशत, अनुभव पर 10 प्रतिशत और साक्षात्कार पर 10 प्रतिशत अंक का प्रावधान होगा। अगस्त तक करीब 2500 से अधिक सहायक प्रोफेसरों की नियुक्ति नई नियमावली के आधार पर करने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल अकादमिक उपलब्धि के आधार पर मेधा सूची बनती है और रिक्ति के मुताबिक साक्षात्कार के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाता है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार, नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव संबंधी प्रस्ताव स्वीकृति के लिए राजभवन भेजा गया है। राजभवन की मुहर लगते ही विश्वविद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया बदल जाएगी। माना जा रहा है कि राजभवन की ओर से इससे संबंधी...