लखनऊ, नवम्बर 5 -- राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राज्य विश्वविद्यालयों को क्यूएस एशिया व दक्षिण एशिया रैंकिंग में बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी है। लखनऊ विश्वविद्यालय को क्यूएस एशिया रैंकिंग में 781 व दक्षिण एशिया रैंकिंग में 244 वां स्थान प्राप्त हुआ है। ऐसे ही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी, महात्मा ज्योतिबा फुले विश्वविद्यालय रूहेलखंड, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर, दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्विद्यालय जौनपुर और मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय गोरखपुर सहित अन्य विश्वविद्यालयों ने पिछली बार की तुलना में इस बार रैंकिंग पाकर नाम रोशन किया है। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भी बधाई दी है ।

हिंदी...