लखनऊ, सितम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता विश्वविद्यालयों में परीक्षा, प्रवेश और फीस से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई के लिए तैनात लोकपालों के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। राज्य के साथ ही निजी विश्वविद्यालयों को भी अनिवार्य रूप से लोकपाल की तैनाती करनी होगी। हर महीने उनके शिकायत निस्तारण का ब्योरा ऑनलाइन होगा। जिससे छात्रों को घर बैठे ही शिकायत निस्तारण की जानकारी मिल सके। उच्च शिक्षा विभाग निजी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के लिए समर्थ पोर्टल की तर्ज पर एक नया पोर्टल बनाने जा रहा है। जिससे इन उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों, शिक्षकों व संसाधनों सहित विभिन्न जानकारियों ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाएं। विद्यार्थियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए विश्वविद्यालयों में पूर्व कुलपति व शिक्षाविद्दों को लोकपाल बनाया जा रहा है। विद्यार्थियों क...