लखनऊ, सितम्बर 7 -- -प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति की प्रेरणा और मार्गदर्शन में राजभवन लखनऊ में राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट रैंकिंग के उपलक्ष्य में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया लखनऊ विशेष संवाददाता प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक विश्वविद्यालय में कम-से-कम पांच विभागों के बीच आंतरिक प्रतियोगिताएं आयोजित हों। इनमें जो सर्वोत्तम कौशल और नवाचार सामने आए, उसे आगे बढ़ाया जाए। विद्यार्थियों को केवल पढ़ाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना और आत्मनिर्भर बनाना ही विश्वविद्यालयों की प्रमुख जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों के साथ ओपन डिस्कशन कर उनके विचारों को विश्वविद्य...