मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार के विश्वविद्यालयों में परीक्षा भवन में ही स्नातक की परीक्षाएं होंगी। इसकी तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा निदेशालय इसका आदेश जारी करने जा रहा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. एनके अग्रवाल का कहना है कि विश्वविद्यालयों में परीक्षा भवन स्नातक और अन्य परीक्षाओं के लिए बनाये गये हैं, लेकिन कई जगह इनमें परीक्षाएं नहीं होती हैं। परीक्षा भवन में परीक्षाएं करायी जाएं तो परीक्षा के दौरान कक्षा निलंबित करने की नौबत नहीं आये। विश्वविद्यालय कम से कम कैंपस के कॉलेजों की परीक्षाएं परीक्षा भवन में कराये तब भी बहुत राहत मिलेगी। बीआरएबीयू समेत कई विश्वविद्यालयों में परीक्षा कराने के लिए परीक्षा भवन बनाये गये हैं, लेकिन इनमें स्नातक की परीक्षाएं नहीं होती हैं। बीआरएबीयू में दो परीक्षा भवन हैं, लेकिन इ...