पटना, जुलाई 2 -- राज्य के पारंपरिक विश्वविद्यालयों में समस्याओं के समाधान के लिए राजभवन ने तीन कुलपतियों की कमेटी बनायी है। कमेटी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेगी। कमेटी के गठन की अधिसूचना राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंग्थू ने जारी कर दी है। कमेटी में जिन तीन कुलपतियों को शामिल किया गया है, उसमें जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रमेंद्र कुमार वाजपेयी, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजय कुमार सिंह और पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह शामिल हैं। कमेटी समर्थ पोर्टल की समस्या के निराकरण और उसके कार्यान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को रिपोर्ट सौंपेगी। इसके साथ ही विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन एवं बजट आदि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए भी कमेटी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को सौंपेगी। कमेटी ...