जमशेदपुर, अगस्त 3 -- जमशेदपुर। रांची प्रवास के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रवींद्र कुमार राय से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालयों से जुड़े गंभीर मुद्दों पर चर्चा हुई। शनिवार को भाजपा प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के संयोजक एवं कोयलांचल विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ. राजीव कुमार तथा कोल्हान विवि के सीनेट सदस्य एवं भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सोनू ठाकुर ने विश्वविद्यालयों की समस्याएं विस्तार से रखीं। प्रमुख मुद्दों में पाठ्यक्रम व परीक्षा में देर, छात्रसंघ चुनाव का वर्षों से न होना, शिक्षकों व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी, एनईपी 2020 का प्रभावी क्रियान्वयन न होना, सेल्फ फाइनेंस शिक्षकों का वेतन, सीनेट-सिंडिकेट की अनियमित बैठकें, शिक्षकों की पदोन्नति और रूसा ...