आरा, नवम्बर 22 -- -वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 600 पेंशनधारी अब तक अक्टूबर माह की पेंशन से वंचित आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के 600 पेंशनधारी अब तक अक्टूबर माह की पेंशन से वंचित हैं। शिक्षक नेता प्रो कन्हैया बहादुर सिन्हा ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि टुकड़े-टुकड़े मे पेंशन भुगतान किया गया है। पहले एक हज़ार, फिर 132 और अब 600 लोगों का भुगतान विश्वविद्यालय, बैंक और ट्रेजरी के त्रिकोण में फंस में गया है। यह निश्चित नहीं है कि भुगतान कब होगा, जबकि सरकार ने नवंबर माह के पेंशन की राशि स्वीकृत कर विश्वविद्यालयों को पत्र निर्गत कर दिया है। प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि बहुत संघर्ष के बाद सरकार ने इस वर्ष वेतन और पेंशन नियमित की है, लेकिन विविद्यालयों के स्तर पर उतनी तत्परता नहीं दिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि चांसलर ...