रामगढ़, जुलाई 5 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने शनिवार को पार्टी से इस्तिफा दे दिया। उनके साथ तीन पंचायतों के अध्यक्षों संग प्रखंड के प्रभारी और छात्र संघ के पदाधिकारियों ने भी पार्टी से इस्तिफा दिया। आजसू पार्टी से ही राजनीति की शुरूआत करने वाले छात्र नेता विश्वरंजन सिन्हा ने न तो पार्टी छोड़ने की वजह स्पष्ट की है और न ही भविष्य की रणनीति पर प्रकाश डाला है। उनके नेतृत्व में प्रखंड उपाध्यक्ष विश्वनाथ भुइयां, प्रखंड प्रभारी आयुष सिंह, प्रखंड सह सचिव दिलीप महतो, चीफ हाउस पंचायत के अध्यक्ष छोटू यादव, दोतल्ला पंचायत के अध्यक्ष विजय पासवान, पंचायत सचिव कृष्णा कुमार, इमलीगाछ पंचायत के अध्यक्ष बबलू भुइयां, दिनेश कुमार और जुबिली कॉलेज भुरकुंडा छात्र संघ के सह प्रभारी मोलू कुमार, सूरज साव, विशाल कु...