गोपालगंज, अगस्त 17 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। विश्वम्भरपुर थाने के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के समीप सिपाया-शनिचरी पथ पर शनिवार की अहले सुबह शराब तस्करों की बाइक की ठोकर से होमगार्ड जवान की मौत मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि शराब की खेप लेकर गुजर रहे तस्करों का पीछा कर रही उत्पाद विभाग की टीम को कुचलने की नीयत से तस्करों ने बाइक में ठोकर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा (बेल्ट नंबर-221648) को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय और आसपास के स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। फुटेज में सुबह 4:57 बजे एक संदिग्ध वाहन घटनास्थल से गुजरता हुआ दिख रहा है। इसी आधार पर पुलिस आरोपितों की पहच...