रांची, दिसम्बर 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) में स्पिक मैके के सहयोग से गुरुवार को एक विशेष शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। विश्वविख्यात वीणा वादक, पद्मभूषण और ग्रैमी अवॉर्ड से सम्मानित पंडित विश्वमोहन भट्ट ने अपनी विलक्षण प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ बनारस घराना के प्रख्यात तबला वादक हिमांशु महंत ने ताल-लय की उत्कृष्ट संगत प्रस्तुत की। प्रो. श्रेया भट्टाचार्जी और परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीबी मिश्रा ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया। पंडित विश्वमोहन भट्ट ने अपनी आध्यात्मिक गहराई, सुरों की नजाकत और मोहन वीणा की अद्वितीय ध्वनियों से उपस्थित लोगों को अभिभूत कर दिया। वहीं, प्रतिभाशाली तबला वादक हिमांशु महंत ने अपनी सधी हुई तकनीक, सुगठित लय-कौशल और अभिनव प्रस्तुति शैली के सा...