लखनऊ, मई 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश की 4000 करोड़ की यूपी एग्रीज योजना (उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एण्ड रूरल इंटरप्राइजेज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट) को अब पंख लगने वाला है। विश्व बैंक की टीम इस योजना को रफ्तार देने के लिए 26 मई से यूपी का दौरा करने जा रही है। टीम 30 मई तक यूपी में रहेगी और यूपी एग्रीज योजना के अन्तर्गत आने वाले 28 जिलों में से कुछ प्रमुख जिलों का दौड़ा कर योजना के क्रियान्वयन की स्थिति को देखेगी। इस दौरान टीम के सदस्य योजना से जुड़े अधिकारियों व किसानों के साथ बैठकें करेंगे ताकि योजना में किसी प्रकार के परिवर्तन की आवश्यकता हो किसी प्रकार की अड़चने आ रही हो तो उसे दूर किया जा सके। सबसे पहले यह टीम वाराणसी स्थित अंतरार्ष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इर्री) के केंद्र जाएगी। वहां के वैज्ञनिकों एवं विशेषज्ञ...