बेगुसराय, दिसम्बर 28 -- बखरी,निज संवाददाता। बखरी के शैक्षणिक संस्थान श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का आम चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी भोला चौधरी ने बताया कि चुनाव में कुल 946 मतदाताओं में से 743 ने यानी 78.54 प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग किया। उन्होनें बताया कि निर्धारित समय पर मतदान शुरु हुआ है जो संध्या तीन बजे तक चला। प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न चुनाव में मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी व उसके समर्थकों की भारी भीड़ रही। वहीं, ठंड होने के कारण दोपहर बारह बजे तक मतदान का प्रतिशत कम रहा। मौसम हल्का साफ होने तथा दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ उमड़ने लगी। मजिस्ट्रेट सह आरओ सचिन कुमार, एसआई मनीष कुमार पंडित ने पुलिस बल के साथ चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराये जाने को लेकर जायजा लेते देखे गये। मतदान समाप्ति के बाद चार बजे ...