प्रयागराज, जून 18 -- प्रयागराज। मेसोनिक लॉज से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक मंगलवार को सिविल लाइंस में आयोजित की गयी है। इस अवसर पर यूनिवर्सल ब्रदर हुड-डे की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले वॉकोथन पर चर्चा की गयी।कार्यक्रम के संयोजक व मेसोनिक लॉज के सदस्य अधिवक्ता विपिन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि वॉकोथन सुबह 6:30 बजे हाथी पार्क से शुरू होगा जो आजाद पार्क तक जाएगा। वॉकोथन में शामिल सदस्य मेसोनिक के नैतिक, आध्यात्मिक विचारों से लोगों को अवगत कराएंगे। वॉकोथन का विषय वॉकिंग टुडे फॉर बैटर टुमारो है। त्रिपाठी ने बताया कि मेसोनिक लॉज फ्री मेसनरी के तहत संचालित किया जाता है, जो दुनिया की सबसे पुरानी धर्म निरपेक्ष संस्था है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...