साहिबगंज, दिसम्बर 7 -- साहिबगंज। शहर के तालबन्ना गोपालपुल निवासी विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता (75) हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझा लेने का दावा पुलिस ने किया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के क्रम में लूटे गये गहनों को भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर चार लोगों को तत्काल हिरासत में लिया है। चारों को आमने-सामने बैठाकर क्रॉस पूछताछ की जा रही थी। एक वरीय पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इनमें से कितने को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा, इसपर अंतिम निर्णय पूछताछ के बाद बाद लिया जाएगा। इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए एसपी अमित कुमार सिंह ने टॉस्क फोर्स का गठन किया था। उसमें नगर पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता,जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह,गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार व मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार प...