कोडरमा, फरवरी 7 -- कोडरमा, संवाददाता । स्वतंत्रता सेनानी सह पूर्व विधायक स्व विश्वनाथ मोदी की 14 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 14 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर गुरुवार को स्थानीय संजय शर्मा के कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में स्व विश्वनाथ मोदी की पुण्यतिथि झुमरी तिलैया स्थित ओवरब्रिज के नीचे उनकी प्रतिमा स्थल के पास दोपहर 1.30 बजे से मनाने का निर्णय लिया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव, विशिष्ट अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव होंगे। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष प्रकाश राम को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संचालन प्रो बीएनपी बर्णवाल करेंगे। वहीं प्रतिमा स्थल के रंग- रोगन की जिम्मेवारी देवनारायण मोदी को जिम्मेवारी दी गयी है कार्यक्रम में सहयोग के लिए संजय श...