वाराणसी, दिसम्बर 8 -- वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के नाम पर यात्रियों से दुर्व्यवहार व धनउगाही करने वाले सात आरोपियों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दशाश्वमेध थाने के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बांसफाटक से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की गई। ये सभी आरोपी काशी विश्वनाथ मंदिर में सुगम दर्शन के बहाने श्रद्धालुओं से अधिक पैसा वसूलते और उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...