गिरडीह, अगस्त 6 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के बरगंडा स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर में एक महिला के गले से सोने की चेन की चोरी हुई है। इस संबंध में बरगंडा निवासी गोपाल कुमार सोंथालिया ने बताया कि उसकी मां पूरे परिवार के साथ 04 अगस्त 2025 की सुबह लगभग 09:15 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर पूजा करने गयी थी। पूजा करने के बाद लगभग 09:30 बजे मंदिर से बाहर आये तो पता चला कि उसकी मां के गले में सोने का चैन नहीं था। अपने स्तर से उन लोगों ने काफी खोजबीन की, परंतु कुछ पता नहीं चला। जब सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाला गया तो उसमें एक अज्ञात महिला उसके मां के गले से सोने का चेन निकालते दिखी है। इसकी जानकारी नगर पुलिस को भी दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...