वाराणसी, जून 14 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन ने शनिवार को जांच के आदेश दिया है। सीईओ विश्वभूषण मिश्र ने सीआरपीएफ और पुलिस से जांच रिपोर्ट मांगी है। तेज प्रताप शुक्रवार को दर्शन-पूजन करने विश्वनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने दर्शन-पूजन से जुड़ा एक वीडियो (रील) अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' एकाउंट पर शेयर किया था। 52 सेकंड के वीडियो में वह पुलिस औऱ सीआरपीएफ की सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर में दिखाई दे रहे हैं। वह मंदिर के गर्भगृह के ठीक सामने खड़े होकर शिखर को प्रणाम करते दिख रहे हैं। उनके साथ सीआरपीएफ के दो सुरक्षाकर्मी भी खड़े हैं। वीडियो वायरल होने के सम्बंध में मंदिर के सीईओ ने शनिवार को बताया कि काशी वि...