वाराणसी, नवम्बर 23 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर में सोमवार को भी स्पर्श दर्शन बंद रहेगा। गर्भगृह में पत्थर (संगमरमर) बदलने का कार्य रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। इसलिए दिनभर वीआईपी और प्रोटोकॉल दर्शनार्थियों का प्रवेश वर्जित रहा। सोमवार को भी कार्य चलेगा। मंदिर न्यास के डिप्टी कलेक्टर शम्भु शरण ने बताया कि पांचो पहर आरती कराने में काफी समय लग जाता है। मंदिर की तैयारी से सम्पन्नता तक कार्य को रोक दिया जाता है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने सोमवार तक कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिया है। तब तक के लिए स्पर्श दर्शन बंद रखा गया है। बता दें कि गर्भगृह के अंदर संगमरमर को बदलने का कार्य गत बुधवार से आरम्भ है। इस कार्य को पहले गुरुवार और फिर शनिवार को पूरा करने का लक्ष्य था। मंदिर प्रशासन ने कार्यावधि के दौरान गर्भगृह में ब...