वाराणसी, नवम्बर 20 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रोटोकॉल वाले श्रद्धालुओं और विशिष्ट अतिथियों के स्पर्श दर्शन पर रोक शुक्रवार और शनिवार को भी रहेगी। गर्भगृह में पत्थर (संगमरमर) बदलने के कारण यह रोक गुरुवार तक लगी थी। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के दौरान बाबा के गर्भगृह में लगे संगमरमर को बदला गया था। उसी के आसपास गर्भगृह के अंदर की दीवारों को स्वर्णजड़ित भी किया गया था। मंदिर में नियमित पूजन, दर्शन और पूजन सामाग्री की वजह से संगमरमर बदरंग हो गया है। कुछ जगहों पर यह खुरदुरा भी हो गया है। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बीते बुधवार से पत्थर बदलना प्रारम्भ करा दिया। मंदिर प्रशासन ने कार्य में किसी भी प्रकार का बाधा न पड़े, इसके लिए गर्भगृह में केवल पुजारियों और सेवादारों को छोड़ अन्य के प्रवेश पर गुरुवार...