नई दिल्ली, फरवरी 23 -- वाराणसी के लिए एक कहावत बहुत प्रसिद्ध है। इसमें कहा गया है कि अगर काशी में सांड से बच गए तो यहां का आनंद भरपूर ले सकते हैं। हालांकि सांड से न बचते हुए भी लोग काशी का आनंद लेते ही रहते हैं। इसका उदाहरण भी देखने को मिला है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी लंबी कतार के बीच ही एक सांड घुस जाता है। कतार के लिए लगी स्टील की बैरिकेडिंग में सांड के घुसते ही अफरातफरी मच गई। लोग भाग खड़े हुए। इसके बाद भी तमाम लोग हंसते मुस्कराते और सांड को अपने-अपने तरीके से भगाते नजर आए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे सुरक्षा में बड़ी चूक बता दिया और सरकार से मामले की जांच की मांग कर दी है। दर्शनार्थियो...