वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सनातन धर्मावलंबियों को एक सूत्र में बांधने वाले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की चौथी वर्षगांठ पर नमामि गंगे ने गंगाद्वार से काशी विश्वनाथ और मां गंगा की आरती उतारकर राष्ट्र के लिए समृद्धि की कामना की । गंगाद्वार से बाबा विश्वनाथ को शीश नवाया। बाबा धाम में विराजित पुण्यश्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर को सिर झुकाकर नमन किया । गंगा निर्मलीकरण और पर्यावरण संरक्षण के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगा। ॐ जय शिव ओंकारा, द्वादश ज्योतिर्लिंग और हर हर महादेव शंभू काशी विश्वनाथ गंगे के गगनभेदी उद्घोष से बाबा धाम गूंज उठा। सनातनी संस्कृति के दिव्य अवसर पर नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक और नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि काशी देव भूमि है। मोक्ष स्थली काशी समर्पण, संस्कार व संस्...