वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम में बुधवार से भक्तों को भीड़ बढ़ गई। इसको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 2 जनवरी तक गर्भगृह में स्पर्श दर्शन और विशिष्ट सुविधा पर रोक लगा दी है। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने बताया कि 25 दिसंबर और नववर्ष की वजह से बुधवार को अचानक भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है। जिसमें प्रोटोकॉल की संख्या भी काफी अधिक थी। इसको देखते हुए स्पर्श दर्शन और विशिष्ट सुविधा पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। 03 जनवरी को पुनः समीक्षा के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ कम होने पर व्यवस्थाएं यथावत रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...