वाराणसी, अगस्त 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में भैरव गेट के पास मंगलवार दोपहर दो युवक संदिग्ध हाल में घूमते मिले। प.बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के दोनों युवक बजरडीहा स्थित मदरसे में मौलाना की पढ़ाई करते हैं। पूछताछ में बताया कि वे बाढ़ देखने मणिकर्णिका गली से होते गलती से धाम परिसर में प्रवेश कर गए। उन्हें पता नहीं था कि यह धाम परिसर है। पुलिस अफसरों, एटीएस तथा आईबी की टीम ने दोनों से घंटों पूछताछ की। चौक पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिसर में भैरव गेट के पास ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को संदिग्ध हाल में घूमते देखा। पहनावा और हुलिया के आधार पर रोका तो वे घबरा गए। युवक प.के उत्तरी दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी 18 वर्षी...