वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एसीपी दशाश्वमेध के नेतृत्व में चले अभियान में चौक और दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से जबरन पैसा उगाही और दुर्व्यवहार करने वाले 21 लोगों गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ धारा बीएनएस की धारा 170/126/135 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी 21 से 35 वर्ष की आयु के हैं। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कुछ लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालुओं से उगाही करते हैं। उनका एक सक्रिय गिरोह है। मांग के अनुसार पैसे न देने पर श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार भी किया जाता है। इसपर चौक और दशाश्वमेध थाने की संयुक्त पुलिस...