वाराणसी, मई 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को विश्वनाथ धाम में सुरक्षा संबंधी बैठक की। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम, कृष्ण जन्मभूमि पर खतरा पहले से अधिक है। लिहाजा अधिक अलर्ट रहने की जरूरत है। उन्होंने विश्वनाथ धाम का भ्रमण कर तैनात जवानों से संवाद कर उनका हौसला बढ़ाया। ज्ञानवापी मस्जिद के पास सुरक्षा व्यवस्था देखी। इस दौरान मनोज ध्यानी (पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर लखनऊ), साकेत कुमार सिंह (पुलिस महानिरीक्षक झारखंड सेक्टर), एसके सिंह (पुलिस उपमहानिरीक्षक), पहड़िया स्थित 95 बटालियन के कमांडेंट राजेश्वर बालापुरकर, द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस आयुक्त एस चन्नप्पा, डीसीपी सुरक्षा अनिल कुमार यादव, एडीसीपी महिला अपराध एवं सु...