वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद बाबा के भक्तों की संख्या में अपूर्व वृद्धि हुई है। 13 दिसंबर 2021 को लोकार्पण के बाद चार वर्षों में 26 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा दरबार में उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। इसमें विदेशी मेहमानों की हिस्सेदारी भी उत्साहजनक है। काशी विश्वनाथ धाम परिसर को तीन हजार वर्ग फुट से बढ़ाकर लगभग पांच लाख वर्ग फुट में विस्तारित किया गया। आगामी 13 दिसंबर को चार वर्ष पूरे होंगे। बीते दो दिसंबर तक यहां दर्शन के लिए आने वालों की संख्या 26 करोड़ 23 लाख 56 हज़ार से अधिक पहुंच गई है। अब प्रतिवर्ष औसतन 6.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर रहे हैं। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तम प्रबंध किए गए हैं। ठंड, ब...